जल्द सलमान खान इस ओटीटी शो को होस्ट करते आएंगे नजर, प्रोमो हुआ रिलीज

जल्द सलमान खान इस ओटीटी शो को होस्ट करते आएंगे नजर, प्रोमो हुआ रिलीज

Bigg Boss OTT 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। भाईजान के फैंस को हमेशा ही उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। और अगर टीवी की बात करें तो उन्होने अपने बहुचर्चित शो बिग बॉस को होस्ट करके खूब वाहवाही लूटी है। और बिग बॉस को सफल बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा है । इसी बीच सलमान खान ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, एक्टर बिग बॉस ओटीटी के अगले सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे।बताते चलें, इस शो के पहले सीजन को जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया था वही अब अगला सीजन सलमान खान होस्ट करने वाले हैं।   

प्रोमो हुआ रिलीज    

 'बिग बॉस ओटीटी 2'  का पहला प्रोमो रिलीज किया जा चुका है।  इस प्रोमों में सलमान खान ने शो की दबंग अंदाज में अनाउंसमेंट की है। प्रोमो वीडियो में स्ट्रीमिंग पार्टनर का भी खुलासा हो गया है।  प्रोमो रिलीज होते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गई है। बिग बॉस ओटीटी 2 के दिलचस्प पहले प्रोमो में सलमान खान ने कंफर्म किया है कि वह शो की मोस्ट अवेटेड सेकेंड इंस्टॉलमेंट के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे प्रोमो में सुपरस्टार कहते हैं, " क्रिकेट के बाद क्या देखें ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा। मैं लेकर आ रहा हूं, बिग बॉस ओटीटी। तो देखता जाए इंडिया।" इसके बाद स्क्रीन पर बिग बॉस का टाइटल नजर आता है।  वहीं बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 इस बार वूट पर नहीं जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।

जून से होगा टेलिकास्ट

बिग बॉस ओटीटी 2 के टेलिकास्ट की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 2 को जून 2023 से टेलिकास्ट किया जाएगा। हालांकि इसकी ऑफिशियल रिलीज की तारीख अभी सामने नहीं आई है।

Leave a comment