Salman Khan Show: इंतजार खत्म हुआ! इस दिन से ऑन-एयर होगा Bigg Boss 18, दिखेंगे ये बदलाव, जानें पहले से कितना अलग होगा शो?

Salman Khan Show: इंतजार खत्म हुआ! इस दिन से ऑन-एयर होगा Bigg Boss 18, दिखेंगे ये बदलाव, जानें पहले से कितना अलग होगा शो?

 Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ जल्द ही टीवी पर आने वाला है। बीते दिनों ही मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो जारी किया है। मेकर्स ने प्रोमो वीडियो के साथ शो की प्रीमियर डेट और थीम भी आउट कर दी है। वहीं, इस बार भी दबंग खान शो की होस्टिंग की कमान संभालते नजर आएंगे। 

बिग बॉस के मेकर्स ने 22 सितंबर की रात को ही शो का प्रोमो रिलीज करके फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। मेकर्स ने बताया कि इस बार बिग बॉस की थीम प्रेजेंट पर बेस्ड होने वाली है। यानी कि बिग बॉस के घर में जो कंटेस्टेंट्स आएंगे, बिग बॉस उनके फ्यूचर को देख सकेंगे। इसके साथ ही इस बार शो में और भी नए बदलाव किए गए है। जो TRP को टॉप पर पहुंचाने का काम करेंगे।

पहली बार खुलेगी बिग बॉस की तीसरी आंख

बिग बॉस की हिस्ट्री में पहली बार इस सीजन में बिग बॉस की तीसरी आंख खुलेगी। इस तीसरी आंख के जरिए ही कंटेस्टेंट्स का भविष्य देखा जाएगा। सलमान ने प्रोमो में बताया है कि अब तक बिग बॉस की आंख सिर्फ कंटेस्टेंट्स का प्रेजेंट देखकर उस बारे में बताती थी। लेकिन इस सीजन में बिग बॉस की तीसरी आंख घरवालों के भविष्य को देख सकेगी।  

शो की थीम बेहद अलग

बिग बॉस के अभी तक 17 सीजन आ चुके हैं। हर बार शो की थीम अलग-अगल रखी जाती है। इसलिए इस बार नए सीजन के साथ थीम भी अलग होगी। हालांकि,  इस बार शो की थीम फ्यूचर पर बेस्ड है। ‘बिग बॉस 18’ का प्रोमो रिलीज करने के साथ ही मेकर्स ने शो की टैग लाइन दी है, जो काफी यूनिक है। प्रोमो में सलमान खान को कहते सुना गया था कि इस बार टाइम का तांडव होगा। इस तरह से शो की थीम 'टाइम का तांडव' है। यानी घरवालों को गेम में आगे बढ़ने के लिए टाइम को अपनी मुठ्ठी में रखा होगा। इस बार किसी भी तरह वक्त को लेकर लापरवाही नहीं सही जाएगी।

पहली बार AI कंटेस्टेंट

इस बार विज्ञान के कॉन्सेप्ट और जबरदस्त VFX के साथ शो में AI कंटेस्टेंट की एंट्री भी होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की पहली AI सुपरस्टार नैना अवतार घर में हिस्सा लेने जा रही हैं। हालांकि उनकी एंट्री पर मेकर्स की तरफ से पुष्टि नहीं हुई है।

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस के इस नए प्रोमो के पहल से ही कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देवस्थले, सांयली सोलंकी, शांतिप्रिया, अविनाश मिश्रा, देव चंद्रिमा सिंघा रॉय, चाहत पांडे, शहजादा धामी, जान खान, करणवीर मेहरा, रित्विक धनजानी, करम राजपाल और पद्मिनी कोल्हापुरी जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

कब-कहां देख सकेंगे शो?

'बिग बॉस 18'अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। 6 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा। हमेशा की तरह इल बार भी बिग बॉस का नया सीजन कलर्स टीवी पर रात 9 बजे से टेलीकास्ट होगा। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म के जियो सिनेमा ऐप पर भी देखा जै सकता है।

Leave a comment