Salman Khan House Firing Case: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनके घर ईद के ठीक बाद गोलियां चलीं। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इसके बाद भी सुपरस्टार को कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं। वहीं सलमान खान के घर गोली चलने के मामले में मुंबई पुलिस ने 350 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है।
जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। चार्जशीट में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक्टर सलमान खान की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान से AK-47 राइफल मंगवाई थी। सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की योजना थी। चार्जशीट में ये भी खुलासा हुआ है कि हमला किसी फिल्म की शूटिंग के वक्त किया जाता या फिर तब किया जाता जब वह फार्महाउस में होते। ये चार्जशीट महाराष्ट्र पुलिस ने तमाम तकनीकी सबूतों को आधार में रखकर दायर की हैं।
25 लाख की दी थी सुपारी
पनवेल पुलिस के अनुसार, जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान पर हमले के लिए 25लाख रुपये की सुपारी दी थी पुलिस ने चार्जशीट में जुटाई गई इंटेलिजेंस, संदिग्धों के मोबाइल फोन के टेक्निकल एनालिसिस, WhatsApp ग्रुप की छानबीन, टावर लोकेशंस और गवाहों की ऑडियो-वीडियो कॉल्स को सबूत की तरह पेश किया है। 350पन्नों की ये चार्जशीट पिछले हफ्ते मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल की गई थी।
दो अलग अलग गैंग था एक्टिव
बता दें, सलमान खान को मारने के लिए बिश्नोई का दो अलग-अलग गैंग एक्टिव था। इसमें मुंबई का एक ग्रुप फायरिंग में था तो दूसरा ग्रुप मुंबई में था जिसकी चार्जशीट फाइल हुई है। नवी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद अपने ही एक आदमी को बिश्नोई की गैंग में शामिल करवाया। फिर बिश्नोई का विश्वास लेकर पुलिस के मुखबिर ने हर खबर पुलिस तक पहुंचाई जिसके बाद कई गिरफ्तारियां हुई।
Leave a comment