Salman Khan Driving Tractor : खेतों में ट्रैक्टर चलाते नजर आए सलमान खान, वायरल हो रहा है वीडियो

Salman Khan Driving Tractor :  खेतों में ट्रैक्टर चलाते नजर आए सलमान खान, वायरल हो रहा है वीडियो

नई दिल्ली : सलमान खान लॉकडाउन की शुरुआत से ही अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में रह रहे हैं. फार्महाउस में रहते हुए सलमान खान में अपना काम में भी फोकस बनाए रखा है. सलमान को कुछ समय पहले घुड़सवारी करते देखा गया था, लेकिन अब सलमान खान इन दिनों फार्मिंग में भी मन लगाने की कोशिश करते नजर आए हैं. अब जो नया वीडियो सामने आया है. उसमें सलमान 'बारिश के मौसम में गीली मीट्टी वाले खेत को ट्रैक्टर से जोतते नजर आ रहे हैं. सलमान ने खुद अपना सोशल मीडिया अकाउट पर यह वीडियो शेयर किया है.

सलमान खान ने जो नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उस वीडियो में वे खेत में ट्रैक्टर चला रहे हैं. उनके वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है. कि उन्हें फार्मिंग के बारे में काफी कुछ पता है. और वह फार्मिंग में दिलचस्पी ले रहे हैं. वह बीच-बीच में ट्रैक्टर से उतरकर नीचे आते हैं मिट्टी का जायजा भी लेते दिख रहे हैं. वैसे सलमान खान के इस वीडियों को देखकर अच्छा लग रहा हैं कि सलमान खान के इस ट्रैक्टर से खेती करने का आइडिया काफी सही है. और उन्हें ऐसा करते देख फैन्स को भी काफी खुशी मिल रही हैं. सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ज्यादा कुछ तो नहीं लिखा है, कैप्शन में केवल एक शब्द 'फार्मिंग' कहा है.

बता दें कि कुछ समय पहले सलमान खान ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे मिट्टी से लथपथ बैठे थे. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, सभी किसानों को मेरा नमन जाहिर है, 'सभी किसानों का सम्मान करें. अब सलमान खान इन दिनों फार्मिंग में मेहनत कर कुछ नया सीख रहे हैं. सीख के साथ-साथ वह यह भी बता रहें हैं कि एक किसान होना बहुत मुश्किल काम है. सलमान के फैन्स भाई का ये अंदाज देख बेहद खुश हैं. और उनके पोस्ट्स पर खूब कमेंट लाइक भी कर रहे हैं.

सलमान ने खेतों में अपनी एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'दाने दाने पर होता है खानेवाले का नाम. जय जवान जय किसान.

सलमान खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के समय में भी अपने काम को जारी रखा और लोगों का बहुत मनोरंजन किया. उन्होंने प्यार करोना और तेरे बिना जैसे दो गानों को रिलीज किया. इन दोनों गानों को सलमान खान ने खुद गाया था. जहां प्यार करोना गाना कोरोना के मुश्किल समय में लोगों को हौसला बढ़ाने व देने के लिए था.

Leave a comment