Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि एक्टर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वो काम कर रहे है। फिलहाल सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’की शूटिंग में व्यस्तहै। इस फिल्म के लिए भाईजान ने अपनी फिजिकल फिटनेस पर भी काफी काम किया है। फिल्म ‘सिकंदर’के अलावा सलमान खान ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली के साथ इंडिया की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म को लेकर भी चर्चा में है।
बता दें कि एक्शन एंटरटेनर के लिए सलमान खान और एटली एक साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन इसी बीच पता चला है कि इस फिल्म के अलावा सलमान खान और डायरेक्टर एटली एक और शानदारप्रोजेक्ट के लिए साथ में साझेदारी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, एटली के साथ फिल्म करने से पहले सलमान उनके लिए एक खास कैमियो करने वाले हैं।
बेबी जॉन में सलमान खान का स्पेशल कैमियो
गौरतलब है कि सलमान ने वरूण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर ‘बेबी जॉन’में एक स्पेशल कैमियो रोल के लिए हामी भर दी है, जिसे एटली सिने 1 स्टूडियो के मुराद खेतानी के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म तमिल हिट थेरी की ऑफिशियल रीमेक है और इसे इसी साल क्रिसमस वीकेंड तक सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि सलमान के कैमियो को सीक्रेट रखा गया है।
मास एक्शन सीक्वेंस में नजर आएंगे सलमान खान
गौरतलब है की सलमान का कैमियो फिल्म का मास एक्शन सीक्वेंस होगा, जिसे खासतौर पर सुपरस्टार के लिए लिखा और डिजाइन किया गया है। ‘बेबी जॉन’ के इस स्पेशल सीक्वेंस को इस महीने के लास्ट या फिर अगस्त में शूट किया जाएगा। जुड़वा 2 और अंतिम- द फाइनल ट्रुथ में साथ नजर आने के बाद एक बार फिर से सलमान और वरुण को स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा।
Leave a comment