Salman Khan Wedding: सलमान खान के शादी ना करने की ये है वजह, पिता सलीम खान ने बताई सच्चाई

Salman Khan Wedding: सलमान खान के शादी ना करने की ये है वजह, पिता सलीम खान ने बताई सच्चाई

Salim Khan on Salman Khan Wedding: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की शादी में नजर आए। जिसके बाद एक बार फिर से सलमान खान के शादी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एक्टर की जिंदगी में कई लड़कियां आई, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की। 90 के दशक में उन्होंने शादी का मन बनाया था, मगर कुछ कारणवश शादी नहीं हो पाई। तब से वह सिंगल ही है। अब सलीम खान ने शादी न करने को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।

बता दें कि सलीम खान के तीन बेटे सलमान, अरबाज, सोहेल और दो बेटियां अलवीरा, अर्पिता है। सलमान को छोड़ बाकी सभी शादी शुदा लाइफ जी रहे हैं। मगर सल्लू मियां को अभी तक कुवारे है। ऐसे में सलीम खान का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें राइटर बेटे के कुवारे रहने के बारे में खुलकर बात करते दिख रहे है। सलीम खान ने कहा,”वह आसानी से रिलेशनशिप में आ जाता है, लेकिन शादी करने का साहस नही जुटा पाता है”।

ऐसी चाहिए एक्टर को लाइफ पार्टनर

गौरतलब है कि सलीम खान ने यह भी बाताया कि सलमान को कैसी लड़की लाइफ पार्टनर के रूप में चाहिए। सलमान एक ऐसी लड़की चाहते है, जो घर और उनके बच्चों को संभाले जैसे उनकी मां ने उनके परिवार को संभाला है। सलीम ने कहा, “वह बहुत सादा नेचर का है और बहुत जल्दी अट्रैक्ट हो जाता है। उसे जितनी भी महिलाए मिली, वह सभी करिय ओरिएटेड रही”।

सलीम खान ने कही ये बात

आगे एक्टर के पिता ने कहा कि वो एक ऐसी लड़की चाहता है जो अपने पति और बच्चों के प्रति समर्पित रहे, बिलकुल वैसे ही जैसे उनकी मां है। उसे बच्चों के लिए खाना बनाना आना चाहिए, उन्हें तैयार होने में मदद करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका होमवर्क हुआ है या नहीं।

Leave a comment