फेस्टिवल सीजन में भी कारों की सेल कम

फेस्टिवल सीजन में भी कारों की सेल कम

ऑटोमोबाइल डीलर्स बॉडी फाडा FADA ने आज सितंबर माह के पैसेंजर व्हीकल रिटेल सेल के आंकड़े जारी किए। जिसके मुताबिक इस साल सितंबर माह में यात्री वाहन की बिक्री 20.01 फीसदी गिरकर 1,57,972 यूनिट रही, जो पिछले साल तक सितंबर में 1,97,653 यूनिट थी।

अवधि में दोपहिया वाहन बिक्री 12.1 प्रतिशत घटकर 10,98,271 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 12,48,998 इकाई थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन FADA की मानें, तो इस फेस्टिवल सीजन से पहले कभी भी कार खरीदारी के लिए इतना बड़ा डिस्काउंट नहीं दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद यात्री वाहनों की बिक्री नहीं बढ़ सकी।

इसी प्रकार, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 18.5 प्रतिशत घटकर 63,518 इकाई रह गई, जो सितंबर, 2018 में 77,980 वाहन थी। हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 1.8 प्रतिशत बढ़कर 55,553 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 54,560 इकाई रही थी।

Leave a comment