रेलवे की नौकरी पर लौटे प्रदर्शन के तीनों बड़े चेहरे, अब कौन संभालेगा विरोध-प्रदर्शन की बागडोर?

रेलवे की नौकरी पर लौटे प्रदर्शन के तीनों बड़े चेहरे, अब कौन संभालेगा विरोध-प्रदर्शन  की बागडोर?

wrestler protest:बीते कुछ महीनों सेबृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है, हालांकि बीत दिन खबरें सामने आई है कि साक्षी मलिक ने प्रदर्शन से पीछे हट गई है और रेलवे की नौकरी पर लौट गई है, इसके बाद कुछ ही देर बाद खबरें आई कि साक्षी के साथ-साथ प्रदर्शन के बड़े चेहरे विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने प्रदर्शन से पीछे हट गए है लेकिन ये सभी अफवाहें मिली और साक्षी मलिक ने अपने ट्वीट से साफ किया है कि वो कोई प्रदर्शन से पीछे नहीं हटे है और ना ही हटेंगे। इतना ही नहीं साक्षी मलिक ने बताया कि उन्होंने अपनी हक की लड़ाई के साथ-साथ नौकरी को भी साथ लिया है।

प्रदर्शन से पीछे हटने पर साक्षी का ट्वीट

साक्षी मलिक ने ट्वीट कर कहा कि ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए।

वहीं इन खबरों पर बजरंग पुनिया का भी ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा कि आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं। ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है। इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।

सभी अफवाहों पर पुनिया की रोक

बता दें कि एक और खबर सामने आई थी कि नाबालिग पहलवान ने अपने बयान वापस ले लिए है। जिस पर पुनिया ने बताया कि कोई बयान वापस नहीं लिए गए है। इस अफवाहों की खबरों पर ध्यान ना दें। वहीं पहलवानों ने अपने प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी बात कि लेकिन कहा जा रहा है कि यह बातचीत बेनतीजा ही निकली।

Leave a comment