Shahid Afridi Corona Positive: पाकिस्तान के तूफानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Shahid Afridi Corona Positive: पाकिस्तान के तूफानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

नई दिल्ली; देश दुनिया में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के जाने वाले पाकिस्तान के खतरनाक क्रिकेटर्स शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. अफरीदी अपना कोरोना का टेस्ट करवाया है. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. शाहिद अफरीदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि मेरे लिए सब दुआ करें. मैं जल्द ही कोरोना वायरस को हरा दूंगा.

शाहिद अफरीदी ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं कई दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था. जिसके बाद मैंने कोरोना का टेस्ट कराया है. बता दें कि शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में लगे कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में गरीब लोगों की  मदद की है. जिसके बाद ही अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. पाकिस्तान के क्रिकेट में शाहिद अफरीदी विवादों में भी रहे है.  

हाल ही में शाहिद अफरीदी ने भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद शाहिद अफरीदी को भारत के क्रिकेटरों ने जमकर आड़े हाथों लिया था. भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने अफरीदी को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. उसके बाद अफरीदी से उन्होंने दोस्ती का रिश्ता तोड़ लिया था.

बताते चले कि विवादों में रहने वाले अफरीदी ने पीएम मोदी को लेकर कहा था कि भारत के पीएम मोदी के दिमाग में कोरोना वायरस से बड़ी बीमारी है. वह बीमारी मजहब को लेकर है. मोदी कश्मीर को लोगों को परेशान कर रहे है. जिसके बाद शाहिद अफरीदी भारत के क्रिकेटरों के निशाने पर आ गए. भारतीय क्रिकेटरों ने शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की मदद करने से भी साफ इंकार कर दिया.

 

Leave a comment