Delhi crime: ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा

Delhi crime: ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा

नई दिल्ली: दो बार ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर 23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर राणा की हत्या के मामले में सुशील कुमार और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने इनाम का ऐलान किया है. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया है. वहीं इनके पीए अजय की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. दिल्ली पुलिस लगातार सागर राणा की हत्या के मामले में सुशील कुमार और उनके साथियों की तलाश कर रही है. सुशील इस मामले के बाद फरार चल रहे है. दिल्ली पुलिस लगातार सुशील के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लेकिन उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी है.

बता दें कि बीते 5 मई को पहलवान सागर धनखड़ की हत्या  हो गई थी जिसमें सुशील के और उनके सहयोगी अजय ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. दरअसल, मॉडल टाउन के छत्रसाल स्टेडियम में फ्लैट खाली कराने को लेकर पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ंत हो गई थी. इस भीड़ंत मे पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, सभी को एक निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था. घायल पहलवानों में पहलवान सागर भी शामिल थे, जिन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.

दिल्ली पुलिस ने जांच में पाया कि सुशील के कई गैंगस्टरों से सांठगांठ है माना जा रहा है कि छत्रसाल स्टेडियम में गैंगस्टर के गुट आते थे. इससे पहले दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. ये वारंट कुछ दिन पहले 23 साल के जूनियर पहलवान सागर की हत्या के मामले में जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार सुशील भागकर हरिद्वार और फिर ऋषिकेश पहुंच गए थे. बता दे कि दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले की तफशिस कर रही है.

Leave a comment