Sachin Pilot Statement: सचिन पायलट बोले- मेरी आलाकमान से कोई बात नहीं हुई, कांग्रेस के 84 विधायक अशोक गहलोत के साथ

Sachin Pilot Statement: सचिन पायलट बोले- मेरी आलाकमान से कोई बात नहीं हुई, कांग्रेस के 84 विधायक अशोक गहलोत के साथ

दिल्ली: राजस्थान की गहलोत सरकार पर से संकट के बादल अभी पूरी तरह से छंटे नहीं है. हालांकि, जयपुर में दोपहर को सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया था. कांग्रेस के साथ पूर्ण बहुमत का दावा किया. जिसके बाद गहलोत विधायकों के साथ रिसोर्ट चले गए. कांग्रेस विधान दल की बैठक में एक प्रस्ताव भी पास किया गया. जिसमें सभी विधायकों को कहा गया कि अगर कोई कांग्रेस विधायक या पदाधिकारी पार्टी से बाहर गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अब इस सियासी खटपट पर सचिन पायलट का बयान आया है. जिसमें सचिन पायलट ने साफ-साफ कहा कि मेरी आलाकमान से कोई बातचीत नहीं हुई है. अशोक गहलोत के साथ केवल 84 विधायक है बाकी विधायक मेरे साथ है. हालांकि, सचिन पायलट पहले से ही अपने साथ 25 विधायकों के होने का दावा करते रहे है.

अब आपको बताते है कि इस सियासी घमासान का पल-पल का अपडेट

5:45 का अपडेट

सचिन पायलट ने कहा कि मेरी आलाकमान से कोई बात नहीं हो रही है. मैंने कांग्रेस के सामने कोई शर्त नहीं रखी है. गहलोत के साथ केवल 84 विधायक है. बाकी विधायके मेरे साथ है.

4:29 का अपडेट

कांग्रेस आलाकमान का संदेश सचिन पायलट के पास आया. कांग्रेस आलाकमान का कहना है कि हम आपका सम्मान करते है. आपका खुले दिल से स्वागत करते है. आप पार्टी में वापिस लौट आए.

3:48 का अपडेट

कांग्रेस विधान दल की बैठक में एक प्रस्ताव पास किया गया. जिसमें कांग्रेस के किसी भी नेता और पदाधिकारी के पार्टी छोड़ने पर कठोर कार्रवाई करने का प्रस्ताव पास किया. इसके बाद सीएम गहलोत विधायकों के साथ रिसोर्ट चले गए.

2:05 का अपडेट

बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस का एक नेता सचिन पायलट का संदेश लेकर जयपुर जाएगा. जिसमें उन्होंने वित्त और गृह मंत्रालय की मांग की थी.

1:55 का अपडेट

सचिन पायलट के पोस्टरों को कांग्रेस कार्यालय में फिर से लगाया गया, क्योंकि सुबह सचिन पायलट के पोस्टरों को हटाया दिया था.

1:17 का अपडेट

राजस्थान के जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने शक्ति प्रदर्शन किया और इसके बाद कांग्रेस विधान दल की बैठक शुरू हुई.

Leave a comment