Paris Paralympics 2024: भारत के सचिन खिलारी ने रचा इतिहास, शॉट पुट में जीता सिल्वर मेडल

Paris Paralympics 2024: भारत के सचिन खिलारी ने रचा इतिहास, शॉट पुट में जीता सिल्वर मेडल

Silver Medal in Shot Put F46; पेरिस पैरालंपिक का आज सातवां दिन है। जहां भारत के खाते में एक और सिल्वर मेडल आया है। सचिन खिलारी ने पुरुषों के शॉट पुट (F46) मे अपना पहला सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने मई में जापान में हुए विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता था।

इस स्पर्धा में अन्य दो भारतीय मोहम्मद यासर 8वें और रोहित कुमार 9वें स्थान पर रहे।

भारत के खाते में 21 मेडल

इस सिल्वर मेडल के साथ भारत ने 21 पदक अपने नाम किए है। जिसमें से भारत 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।

अपने दूसरे प्रयास में हुए सफल

पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की शॉटपुट (F46) स्पर्धा के फाइनल में सचिन खिलारी ने अपने दूसरे प्रयास में 16.32 मीटर का थ्रो फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम कर भारत का नाम रोशन किया।

इस स्पर्धा में कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड जीता। वहीं क्रोएशिया के बाकोविक लुका ने 16.27 मीटर का थ्रो फेंककर ब्रॉन्ज मेडल अपना कब्जा किया।

Leave a comment