नतीजे से पहले BJP-NC गठबंधन की सुगबुगाहट, फारूख अबदुल्ला ने पर्दे के पीछे की मुलाकात?

नतीजे से पहले BJP-NC गठबंधन की सुगबुगाहट, फारूख अबदुल्ला ने पर्दे के पीछे की मुलाकात?

Jammu-Kashmir Assembly Election: श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद अजीम भट्ट ने एक पोस्ट कर सनसनी फैला दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि फारुख अबदुल्ला ने भाजपा के किसी नेता से पहलगाम में दो बार मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि आखिर पहलगाम में दोनों के बीच क्या समझौते हुए हैं।

पूर्व मेयर ने कहा कि आखिर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जो बातें भाजपा को लेकर कही थी, उसका क्या हुआ? अब उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा कि क्या भाजपा-एनसी के बीच गठबंधन होने वाला है।  

जुनैद अजीम भट्ट के दावे से सियासत गरम

दरअसल भट्ट से पलहे भी कई लोग ने दावे किए थे। लोगों का कहना था कि यदि किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था तो फिर गठबंधन की सूरत बन सकती है। दावा किया जा रहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा साथ आ सकते हैं। भट्ट के ट्वीट पर एक यूजर्स ने लिखा यह अफवाह है। कुछ भी सच्चा नहीं है। इस पर भट्ट ने जवाब दिया कि पहलगाम में फारुख अबदुल्ला की भाजपा के नेताओं से बात हुई है। उन्होंने कहा कि किन लोगों ने और क्या बात हुई। इसकी पूरी जानकारी दें दूंगा।     

नेशनल कॉन्फेंस ने दी सफाई                   

अब सवाल उठ रहा है कि क्या नेशनल कॉन्फेंस और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है। विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले जम्मू-कश्मीर में चर्चाएं तेज है। इसे लेकर अब नेशनल क़ॉन्फ्रेंस का बयान आया है। एनसी ने कहा कि हम पीछ के दरवाजे इंडिया अलायंस से बाहर जाने की चर्चाओं को खारिज करते हैं। हम अपील करते हैं कि ऐसी फर्जी दावों पर भरोसा न करें।  

Leave a comment