अखिलेश यादव की तस्वीर पर बवाल! अंबेडकर संग फोटो लेकिन फिर भी नाराज हुआ दलित समाज

अखिलेश यादव की तस्वीर पर बवाल! अंबेडकर संग फोटो लेकिन फिर भी नाराज हुआ दलित समाज

Row Over Akhilesh Yadav Picture: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव एकबार फिर सुर्खियों में हैं और वजह है उनकी एक तस्वीर। इस तस्वीर मामले ने इतना तूल पकड़ा कि उत्तर प्रदेश में पीडीए यानी कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक को अपने साथ लेने की राह तलाश रहे अखिलेश यादव के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं। ये पूरा मामला एक स्वागत द्वार पर लगी तस्वीर से उपजा। समाजवादी पार्टी के विधायक मुकेश वर्मा ने स्वागत द्वार पर एक होर्डिंग लगवाया जिसमें बाबा साहब अंबेडकर की फोटो से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो लगी है। 
 
बाबा साहब अंबेडकर की फोटो से पहले अखिलेश यादव की फोटो लगाए जाने पर दलित समाज में भारी नाराजगी जताई है। ये मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है जहां समाजवादी पार्टी के विधायक मुकेश वर्मा पर भी बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगा दिया है। दलित समाज भी इस मुद्दे के सामने आने के बाद ही समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साध रहा है। 
 
क्यों हुआ विवाद? 
फिरोजाबाद की शिकोहाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मुकेश वर्मा ने अपने फंड से एक स्वागत द्वार बनवाया था जिसमें अंबेडकर की फोटो से पहले सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगाई गई। बाबा साहब के अनुयायियों ने विरोध दर्ज कराया और इसे संविधान निर्माता का अपमान करार दिया। दलित समाज के लोगों ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक की ये हरकत अखिलेश यादव का दलित समाज के प्रति सच्चे नजरिए को उजागर करता है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। 
 
दलित समाज ने की ये मांग 
सैलई शांति रोड स्थित आंबेडकर पार्क के पास बने स्वागत द्वार पर दलित समाज ने कड़ी आपत्ति जताई। दलित समाज ने कहा कि स्वागत द्वार पर अखिलेश से पहले बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगाई जानी चाहिए थी क्योंकि उनका कद सभी राजनेताओं से बहुत बड़ा है। 

Leave a comment