छोटे से देश रोमानिया ने किया ऐसा कारनामा

छोटे से देश रोमानिया ने किया ऐसा कारनामा

अंतरराष्‍ट्रीय टी20 क्रिकेट में यूरोप के एक छोटे से देश रोमानिया ने ऐसा कारनामा कर दिया जो भारत, ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड जैसे धुरंधर देश भी नहीं कर पाए।

उसने गुरुवार को तुर्की को 173रन से हराकर अंतरराष्‍ट्रीय टी20मुकाबलों में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोमानिया ने श्रीलंका के 12साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। पहले खेलते हुए रोमानिया ने भारतीय मूल के बल्‍लेबाज शिवकुमार पेरियालवर के तूफानी शतक की बदौलत 20ओवर में 6विकेट पर 226रन का स्‍कोर खड़ा किया। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने तुर्की को केवल 53रन पर समेट दिया

रोमानिया से पहले सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था जिसने 2007 में पहले टी20 वर्ल्‍ड कप के उद्घाटन मैच में केन्‍या को 172 रन से मात दी थी। रोमानिया के बल्‍लेबाज पेरियालवर ने 40 गेंद में 105 रन की नाबाद पारी खेली। 5वें नंबर पर बल्‍लेबाजी को आए इस बल्‍लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्‍के लगाए। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। साथ ही रोमानिया के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज हैं। उनका जन्‍म तमिलनाडु के शिवकाशी शहर में हुआ था। उनका शहर पूरे देश में पटाखों के लिए मशहूर हैं।

 

Leave a comment