भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज शुरू होगा रोहित शर्मा का ‘टेस्ट’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज शुरू होगा रोहित शर्मा का ‘टेस्ट’

22 खिलाड़ियों के बीच होने वाले इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ऐसा होगा, जिसके लिए यह मैच टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, भारतीय स्टार रोहित शर्मा हैं।

32 साल के रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में बतौर ओपनर चुना गया है। रोहित ने सात साल के करियर में अब तक 27 टेस्ट मैच खेले हैं मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का इंतजार खत्म हो चुका है। ये दोनों टीमें (2 अक्टूबर) से विशाखापत्तनम में आमने-सामने होंगी। यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन सीरीज का पहला टेस्ट मैच है। जाहिर है, दोनों ही टीमें मैच जीतकर सीरीज में बढ़त लेने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। 22 खिलाड़ियों के बीच होने वाले इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ऐसा होगा, जिसके लिए यह मैच टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, भारतीय स्टार रोहित शर्मा हैं।

उन्होंने इन मैचों में सबसे अधिक 25 बार छठे नंबर पर बैटिंग की है। इसके अलावा वे तीसरे नंबर पर पांच, चौथे नंबर पर एक और पांचवें नंबर पर 16 बार बैटिंग की है। लेकिन उन्होंने कभी भी ओपनिंग नहीं की है। इसलिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज को रोहित शर्मा का सबसे बड़ा टेस्ट माना जा रहा है।

रोहित शर्मा अब तक छठे नंबर पर सबसे अधिक कामयाब रहे हैं। उन्होंने इस नंबर पर 16 मैचों में 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के तीनों शतक इसी नंबर पर बनाए हैं। इसके बावजूद वे यह नंबर गंवा चुके हैं। उनकी जगह हनुमा विहारी इस नंबर के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद हैं। इसका एक कारण यह भी है कि हनुमा विहारी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उनकी यही खूबी रोहित शर्मा पर भारी पड़ जाती है।

Leave a comment