रोहित-मयंक ने बनाया रिकाॅर्ड

रोहित-मयंक ने बनाया रिकाॅर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार ओपनिंग करते हुए दमदार प्रदर्शन किया। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट मैच में 176 रन बनाए। उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 317 रन जोड़े। इसी के साथ कुछ रेकॉर्ड भी बनाए।

रोहित हालांकि अपने टेस्ट करियर के बेस्ट स्कोर (177 रन) को पछाड़ने से रह गए। उन्होंने 244 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 23 चौके तथा 6 छक्के जड़े। टेस्ट में ओपनिंग करते हुए रोहित का यह पहला शतक है, जबकि इस फॉर्मेट में ओवरऑल चौथी सेंचुरी है।

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरिशप का रेकॉर्ड बनाया। दोनों ने 82 ओवर में 317 रन बनाए। इससे पहले वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने कानपुर में इसी टीम के खिलाफ 218 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई थी। सहवाग ने वसीम जाफर के साथ चेन्नै में 2007-08 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे।

Leave a comment