ऋषभ पंत को मिली उत्तराखंड में बड़ी जिम्मेदारी, सीएम धामी ने किया ऐलान

ऋषभ पंत को मिली उत्तराखंड में बड़ी जिम्मेदारी, सीएम धामी ने किया ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उत्तराखंड सरकार ने उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेसडर बना दिया है। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है। इसके साथ ही उन्हें देश की राजधानी दिल्ली में स्थित उत्तराखंड भवन में ऋषभ पंत को सम्मान भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत को उत्तराखण्ड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से "राज्य ब्रांड एम्बेसडर" नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं। बता दें कि ऋषभ पंत का जन्म उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था लेकिन बाद में उन्होंने दिल्ली को अपना कर्मभूमि बना लिया है।

आपको बता दें कि पंत ने 2017 में टी20 मुकाबले के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। जिसके बाद साल 2018 में उन्होंने टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा बने थे। वह टीम इंडिया के लिए अबतक 31 टेस्ट, 27 वनडे और 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। ऋषभ पंत आईपीएल फ्रेंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स टीम (DC) के कप्तान है। पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में नाकामयाब रही थी।

Leave a comment