पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुआ फेरबदल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुआ फेरबदल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले दो हफ्तों से लगातार बदलाव हो रहे हैं। शुक्रवार को भी एक बार फिर तेल के दामों में कमी आई ।

दो सप्ताह में देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1.50 रुपये लीटर से ज्यादा की गिरावट आने से उपभोक्ताओं को तेल की महंगाई से बड़ी राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 22 पैसे जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे की कमी आई है। इसके अलावा मुंबई और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है।

दिल्ली में 1.58 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल- देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल करीब दो सप्ताह में 1.58 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 1.56 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर 74.43 रुपये, 77.04 रुपये, 80.03 रुपये और 77.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Leave a comment