रिजर्व बैंक ने रोकी नोटों की छपाई

रिजर्व बैंक ने रोकी नोटों की छपाई

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों की छपाई रोक दी है। चालू वित्त वर्ष में 2000 रुपये का एक भी नोट नहीं छापा गया है

2016 में नोटबंदी के बाद पहली बार 2000 रुपये का नोट पेश किया था। कालेधन पर लगाम के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट को अचानक बंद करने के बाद 2000 रुपये का नोट चलन में लाया गया। हालांकि, इसको लेकर आलोचना भी हुई। जानकारों ने कहा कि अधिक मूल्य के इस नोट से एक बार फिर कालेधन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा 2000 रुपये के नोट छुट्टे की दिक्कत भी पैदा करते हैं।

आरबीआई ने आरटीआई के जवाब में बताया है कि वित्त वर्ष 2016-17 में 2000 रुपये के 354.29 करोड़ नोट छापे गए, जबकि 2017-18 में 11.15 करोड़ नोटों की छपाई हुई। 2018-19 में यह संख्या गिरकर 4.66 करोड़ रह गई। चालू वित्त वर्ष में 1 भी नोट नहीं छापा गया है।

दरअसल, करंसी जालसाज 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोटों की नकल के तरीके तलाश रहे हैं। रिजर्व बैंक के डेटा के मुताबिक, इनके डुप्लिकेशन के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद इन्हें जारी किया था। 500 रुपये के नए डिजाइन वाले नोट 2017 में जारी हुए थे।

वित्त वर्ष 2017-18 के मुकाबले पिछले वित्त वर्ष में इसकी नकल में 121 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। वहीं, 2000 रुपये की करंसी के मामले में यह आंकड़ा 21.9 पर्सेंट है। सरकार ने 200 रुपये के नए नोट 2017 में पेश किए थे। इसके 12,728 जाली नोट मिले, जबकि पिछले साल सिर्फ 79 ही पकड़े गए थे।

Leave a comment