लद्दाख में बार-बार घुसपैठ करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

लद्दाख में बार-बार घुसपैठ करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

डोकलाम विवाद के बाद भारत ने पूर्वोत्तर में सेना की सतर्कता में काफी बढ़ोत्तरी की है।भारतीय वायु सेना ने संकेत दिया है कि विपरीत परिस्थियों में अब चीन की सीमा के निकट तक सेना को जरूरी साजो-सामान और राहत सामग्री पहुंचाने में ज्यादा विलंब नहीं होगा।

लद्दाख में बार-बार घुसपैठ करने वाले चीन के खिलाफ भारत सीमा पर आधारभूत ढांचे के जोरदार विकास में लगा है। इसी बीच पूर्वी वायु सेना के कमांडर एयर मार्शल आरडी माथुर और पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान चीन की सीमा के पास विजयनगर उन्नत लैंडिंग ग्राउंड में भारतीय वायु सेना के AN-32 परिवहन विमान से उतरे। इसके जरिए भारतीय वायु सेना ने ये संकेत भी दे दिया है कि विपरीत परिस्थियों में अब चीन की सीमा के निकट तक सेना को जरूरी साजो-सामान और राहत सामग्री पहुंचाने में ज्यादा विलंब नहीं होगा।

आपको बता दें कि डोकलाम विवाद के बाद भारत ने पूर्वोत्तर में सेना की सतर्कता में काफी बढ़ोत्तरी की है। चीन सीमा के नजदीक सेना और सैन्य वाहनों की आवाजाही के लिए छोटी-बड़ी करीब 72 सड़कों का निर्माण भी चल रहा है। इनमें से ज्यादातर पूरी हो गई हैं।

Leave a comment