हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं...बायकॉट विवाद के बाद आमिर खान पर शिकायत दर्ज!

हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं...बायकॉट विवाद के बाद आमिर खान पर शिकायत दर्ज!

नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा विवादों के बीच  11 अगस्त को रिलीज हो गई है। बता दें कि जब से आमिर खान ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करना शुरू किया था तब फिल्म की बायकॉट की मांग उठ रही थी। हालांकि आमिर खान ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी थी। वहीं रिलीज के बाद के अब फिल्म पर शिकायत दर्ज की गई है। 

दरअसल फिल्म के बायकॉट की बढ़ती मांग के बीच अब आमिर खान के खिलाफ इस फिल्म के जरिए भारतीय सेना का अपमान करने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के पास दर्ज कराई है।बता दें कि ये शिकायत दिल्ली के एक वकील विनीत जिंदल ने की है। वकीन ने अपन शिकायत में कहा है कि  फिल्म में काफी आपत्तिजनक चीजें दिखाई गई हैं। वकील ने कहा कि आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की धारा 153, 153ए, 298 और 505 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जाए।

शिकायत में कहा, 'फिल्म में मेकर्स ने एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सेना में शामिल होकर करगिल की लड़ाई में लड़ते दिखाया गया है। यह सभी को पता है कि सेना के सबसे बेहतरीन जवानों को करगिल की लड़ाई में लड़ने भेजा गया था जिनकी सख्त ट्रेनिंग हुई थी। लेकिन फिल्म में जानबूझकर भारतीय आर्मी  का अपमान करने की कोशिश की गई है।'

बता दें कि अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' साल 1994 में आई हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी अडैप्टेशन है। ऑरिजनल फिल्म में टॉम हैंक्स मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म में आमिर खान  के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Leave a comment