एमपी में रिश्ता हुआ शर्मसार! चलती एंबुलेंस में नाबालिग से रेप; दीदी और जीजा घटना में शामिल

एमपी में रिश्ता हुआ शर्मसार! चलती एंबुलेंस में नाबालिग से रेप; दीदी और जीजा घटना में शामिल

Minor Raped In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि यहां 16 साल की नाबालिग के साथ एंबुलेंस में बालात्कार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो आरोपी फरार चल रहा है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना में पीड़िता की बहन और जीजा भी शामिल थे।     

घटना में रिश्ता हुआ शर्मासार                             

इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक साकेत पांडे ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि नाबालिग अपनी बहन और जीजा के साथ एंबुलेंस से जा रही थी। इसी क्रम में पीड़िता की बहन और जीजा पानी लाने के लिए एंबुलेंस से उतर गए। इतने में ड्राइवर ने एंबुलेंस आगे बढ़ा दी। जिसके बाद सुंसन गांव के करीब चलती एंबुलेंस में ड्राइवर के हेल्पर राजेश केवट ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया। वहीं, इस घटना में पीड़िता नाबालिग के बहन और जीजा के संलिप्त होने की भी बात कही गई है।                                                                                                                                 

डीआईजी ने आगे कहा कि लड़की को पूरी रात बंधक बनाकर रखा गया और सूबह होते ही उसे सड़क किनार फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने घर पहुंचने के बाद आपबीती अपनी मां को सुनाई। पीड़िता ने बदनामी होने के डर से पुलिस में शिकायत नहीं करना चाहती थी लेकिन, 25 नवंबर को पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद चार आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई।

दो आरोपी गिरफ्तार                    

पुलिस उपनिरीक्षक साकेत पांडे ने कहा कि एंबुलेंस चालक वीरेंद्र चतुर्वेदी और उसके हेल्पर केवट को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी 27 नवंबर को हुई है। जबकि पीड़िता की बहन और जीजा फरार है। आईपीएस अधिकारी ने कहा कि लड़की की बहन और जीजा को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है। सभी आरोपियों पर यौन अपराधों का संरक्षण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।               

Leave a comment