Redmi Smart Band भारत में आज हो रहा है लॉन्च, जानें 14 दिन की बैटरी वाला बैड के साथ क्या हैं कुछ खास

Redmi Smart Band भारत में आज हो रहा है लॉन्च, जानें 14 दिन की बैटरी वाला बैड के साथ क्या हैं कुछ खास

नई दिल्ली. भारत में आज Redmi Smart Bandको लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर की है और बताया है कि लॉन्च इवेंट दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा. कंपनी ने Redmi Smart Bandका टीजर भी जारी किया हैं. टीजर के जरिए इस बैंड की खासियत और डिटेल्स भी शेयर की हैं. Redmi Smart Bandये कंपनी का भारत में पहला बैंड होगा.

बता दें कि इससे पहले कंपनी चीन में इसी साल अप्रैल में रेडमी बैंड लॉन्च कर चुकी है. माना जा रहा है कि भारत में भी वही मॉडल लॉन्च किया जा सकता है.हालांकि, कंपनी ने कोई लाइव स्ट्रीमिंग लिंक शेयर नहीं किया है. ऐसे में संभव है कि कंपनी केवल इसकी घोषणा करे. रेडमी स्मार्ट बैंड टीजर पेज पर एक 'नोटिफाई मी' बटन जारी किया गया है. ताकी ग्राहक इसके संबंध में जानकारियां ले सकें.

क्या होगी कीमत

पहले कंपनी ने चीन में स्मार्ट बैंड की कीमत 99 युआन रखी गई थी. तो अगर कंपनी इसी कीमत पर यही स्मार्ट बैंड लाती है, तो हो सकता है भारत में इसकी कीमत करीब 1,100 रुपए रखी जाए.

टीजर्स के मुताबिक, रेडमी स्मार्ट बैंड 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, लंबी बैटरी लाइफ, स्टेप काउंट और वाटरप्रूफ बॉडी के साथ लॉन्च किया जाएगा. और साथ ही टीजर में लिखा गया हैं कि “What’s Your Score?” जो संकेत देता है कि स्मार्ट बैंड का फोकस फिटनेस स्कोर पर होगा. साथ ही इसमें लंबा बैकअप देने वाली बैटरी, हार्ट रेट मॉनिटर और water-resistant जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Redmi Smart Band के स्पेसिफिकेशन

यहां पर अगर हम स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अंदाजा यह लगा रहे हैं कि इसमे रेडमी बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और पांच स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 1.08 इसका कलर डिस्प्ले मिल सकता है. यूजर अपनी पसंद का वॉच फेस लगाकर इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ 14 दिन की है. इसमें Mi Band 4 की तरह आइडल अलर्ट भी दिया गया है.

Leave a comment