Redmi 9A first sale today: Redmi 9A की भारत में आज पहली सेल, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Redmi 9A first sale today:  Redmi 9A की भारत में आज पहली सेल, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

नई दिल्ली. आज भारत में Xiaomi के बजट स्मार्टफोन Redmi 9Aको पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा हैं.Xiaomiने  दो दिन पहले ही भारत में अपना नया सस्ता स्मार्टफोन Redmi 9A लॉन्च किया है. ग्राहक इस फोन को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. ये रेडमी 9 सीरीज का हिस्सा है, जिसमें Redmi 9 और Redmi 9 Prime पहले से ही उपलब्ध हैं.

क्या हैं Redmi 9Aफोन की कीमत

Redmi 9A की शुरुआती कीमत, 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये की और 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी ब्लू में खरीद पाएंगे.इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी हैं.

रेडमी 9A के स्पेसिफिकेशंस

रेडमी 9ए स्मार्टफोन में 6.53-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है.डु्अल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. इसमें 3 जीबी तक की रैम, 32 जीबी स्टोरेज और मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है.फोन की खासियत है कि इसमें बड़ी बैटरी मिलती है. Redmi 9A की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G LTE, Wi-Fi, एक 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो-USB पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.फोटोग्राफी के लिए Redmi 9A के रियर में 13MP का सिंगल कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है.

Leave a comment