Realme 6i Teaser: 5000 Mah बैटरी के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Realme 6i Teaser: 5000 Mah बैटरी के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

नई दिल्ली: Realme 6i के लॉन्च से पहले कुछ फीचर्स मालूम हो गए है, लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत का अभी तक पता नहीं चला है. यह फोन 17 मार्च को लॉन्च होगा. लॉन्च से पहले इसके अधिकारिक फीचर्स मालूम हो गए है. जिसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी दे रहे है.
 
Realme के फीचर्स (Feature of realme)
फोन की 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता और 48 MP क्वाड रियर कैमरा सैटअप से लैस होगा. Realme 6i स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-नॉच डिस्पले के साथ आएगा. फिलहाल, फोन की डिस्पले के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. नॉच में सेल्फी और और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा. 
 
बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए Realme 6 और Realme 6 pro स्मार्टफोन में सिंगर पंच-होल और डुअल-पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है. अगर बैटरी की क्षमता की बात करे तो 5,000 Mah की बैटरी दी गई है. कंपनी इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा. अगर सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो लेटेस्ट  एंड्रॉयज 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित  रियलमी UI के साथ उतारा जा सकता है.
 
Realme 6i की लंबाई चौड़ाई की बात करे तो 164.4-75.4-9 मिलिमीटर और वजन 195 ग्राम है. रियलमी का ये स्मार्टफोन भारत में धूम मचाने को पूरी तरह से तैयार है. आपको ये भी बता दें कि रियलमी का ये स्मार्टफोन भारत का ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें मीडियाटेक हीलियो जी-80 चिपसेट  4 GB RAM के साथ उतारा जा सकता है.
 
 

Leave a comment