रतन टाटा ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह की तारीफ की

रतन टाटा ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह की तारीफ की

टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की रतन टाटा ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमारे देश में एक दूरदर्शी सरकार है।

हमारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सरकार के अन्य सदस्यों के पास देश के लिए एक विजन है। कोई भी केवल इस बात पर गर्व कर सकता है कि सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं।

आपको बता दें कि रतन टाटा गुजरात की राजधानी गांधीनगर में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स (IIS) का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी रतन टाटा के साथ मौजूद थे। यहां टाटा शिक्षा विकास ट्रस्ट, सरकार के साथ मिलकर IIS को स्थापित करने में मदद कर रहा है

रतन टाटा ने ये भी कहा कि अगर मेरी उम्र 20 साल कम होती तो मैं इस प्रोग्राम को बढ़ाने के लिए खुद बहुत मेहनत करता। हमारा भारत एक नया भारत बनने की ओर बढ़ रहा है। आज के युवाओं को अपनी ग्रोथ के लिए पर्याप्त अवसर मिलने चाहिए।

Leave a comment