Randeep Surjewala Statement: मोदी सरकार में GDP पहुंची पाताल लोक, तीन अध्यादेश किसानों के खिलाफ

Randeep Surjewala Statement: मोदी सरकार में GDP पहुंची पाताल लोक, तीन अध्यादेश किसानों के खिलाफ

कुरूक्षेत्र, दीपक शर्मा

www.khabarfast.com

कांग्रेस प्रवक्ता का केन्द्र सरकार पर हमला

मोदी सरकार मेंGDP पहुंची पाताल लोक तक

तीन अध्यादेश किसानों के खिलाफ- सुरजेवाला

सोशल मीडिया पर बीजेपी फैला रही भ्रम, होगी जांच

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है. सुरजेवाला का कहना है कि बीजेपी में GDP पाताल लोक में चली गई है. बीजेपी सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने में लगी है. देश में आर्थिक आपातकाल की हालत है उन्होंने कहा कि गिरती ढ़हती पिछड़ी अर्थव्यवस्था से प्रति व्यक्ति आए 15हजार सालाना तक गिर जाएगी. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह से वित्त मंत्री  ने जीडीपी को गिराया है. अगर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बना दिया तो वह कोरोना को भी मात दे सकती हैं.

सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद फेसबुक के मुख्य एजेंट की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप ने माना है कि उसके माध्यम से दुष्प्रचार फैलाया गया. सुरजेवाला का कहना है मार्क जुकरबर्ग ने आश्वासन दिया है कि फेसबुक इस सारे मामले की जांच करेगा. उन्होंने केंद्रीय संसदीय समिति से इस प्रकरण की जांच की मांग की है. सुरजेवाला ने मोदी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाए तीन अध्यादेशों को भी किसान आढ़ती मजदूर व्यापारी विरोधी बताया है.

गुरूवार को कुरूक्षेत्र में मीडिया से बातचीत में बताया कि कांग्रेस तीन अध्यादेश कानून का विरोध करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि सेवा ही संकल्प है. इसी अभियान के तहत आज शाहबाद के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, निजी क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट,N-95 मास्क, हैंड सैनिटाइजर और सोडियम हाईपोक्लोराईट का सॉल्यूशन दिया.

 

Leave a comment