Ramdev on Sanatan Dharma: सनातम धर्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं इस विवाद में बाबा रामदेव ने एक फिर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सनातम धर्म को खत्म करने वाले 2024 में खुद खत्म हो जाएगे। बाबा रामदेव ने कहा कि 2024 में खुद खत्म हो जाएंगे सनातन को खत्म करने की बात करने वाले।
इस पहले भी बाबा रामदेव सनातन धर्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। काशी में उन्होंने कहा कि जो सनातन को गाली दे रहे हैं उन सबका 2024 में मोक्ष होने वाला है। सनातन धर्म का मर्म काशी में है। उन्होंने यह बयान एक दिन पहले रामचरित मानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से किए जाने पर दिया है। काशी एक शाश्वत नगरी है। ये अनादि और अनंत से उपासना का एक महातीर्थ है।
‘सबसे बड़ा कल्चर टूरिज्म सनातन धर्म का सार’
उन्होंने आगे कहा कि विद्या और मोक्ष की नगरी है। इसमें दिव्यता तो युगों-युगों से थी, लेकिन पीएम मोदी ने इसमें भव्यता और दे दी। अब पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र बनी है। भारतीय सांस्कृतिक विरासत यह महातीर्थ काशी अपने पूरे वैभव के साथ वैश्विक आकर्षण का केंद्र बना है। उन्होंने कहा, यह हेल्थ टूरिज्म, धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन गया है। नॉलेज टूरिज्म और सबसे बड़ा कल्चर टूरिज्म ही सनातन धर्म का सार है।
Leave a comment