सोने का होगा राम मंदिर का गर्भगृह

सोने का होगा राम मंदिर का गर्भगृह

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनने के बाद उम्मीद की जा रही है कि भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रस्तावित राम जन्मभूमि मंदिर का गर्भगृह सोने से बना होगा। जो इसकी शोभा में चार चांद लगाने का काम करेगा। मंदिर को गर्भगृह को सोने से बनाने के लिए पटना का प्रसिद्ध महावीर मंदिर आगे आया है।

सूत्रों की मानें तो मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक 18 और 19 फरवरी को दिल्ली में होगी। बैठक में ट्रस्ट के मनोनीत और अन्य सदस्यों का चुनाव और राम मंदिर निर्माण के लिए तारीख का ऐलान किए जाने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक, एक बार फिर भगवान राम की स्वर्ण सेवा के लिए 'महावीर हनुमान' आगे आए हैं। पटना के प्रसिद्ध महावीर स्थान न्यास समिति के प्रमुख पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक सारा सोना ट्रस्ट देगा दूसरी ओर इस मंदिर के भव्य और दिव्य स्वरूप को लेकर श्रीराम जन्मभूमि पुनरुद्धार समिति और रामालय न्यास ने भी मंदिर को हेम मंडित और रामलला के स्वर्ण-रत्न जड़ित आभूषणों के लिए देशव्यापी अभियान चलाने का एलान किया है।

Leave a comment