Ayodhya Ramjanam Bhumi Pujan: अयोध्या में रामजन्म भूमिपूजन संपन्न, सदियों का इंतजार हुआ खत्म, राहुल गांधी ने किया ट्वीट

Ayodhya Ramjanam Bhumi Pujan: अयोध्या में रामजन्म भूमिपूजन संपन्न, सदियों का इंतजार हुआ खत्म, राहुल गांधी ने किया ट्वीट

Khabarfast.com

रामजन्म भूमिपूजन संपन्न

सदियों का इंतजार समाप्त

अयोध्या में नया अध्याय शुरू

पीएम के साथ योगी और मोहन भागवत भी रहे मौजूद

अयोध्या: अयोध्या में रामजन्म भूमिपूजन संपन्न हो गया. इसी के साथ सदियों का इतजार भी खत्म हो गया है. वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया है. पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए. भूमि पूजन के दौरान मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कुछ मेहमान शामिल रहे.

बता दे कि, इस दौरान अयोध्या में दीवाली जैसा माहौल रहा. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सदियों का इंतजार खत्म हो गया है. इस दिन की प्रतीक्षा के लिए कई पीढ़ियां गुजर गई है. सीएम ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण लोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा है. आज 135 करोड़ देशवासियों का संकल्प पूरा हो गया है. वहीं, इसके बाद सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया और कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं. वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं. राम प्रेम हैं. वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते. राम करुणा हैं. वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते. राम न्याय हैं. वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते.

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं। वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं।

राम प्रेम हैं
वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते

राम करुणा हैं
वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते

राम न्याय हैं
वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2020

Leave a comment