PM मोदी पर राकेश टिकैत का तंज, इतने मीठे शहद भी फेल, हलवाई को ततैया भी नहीं काटता, वह ऐसे ही मक्खियों को उड़ाता है

PM मोदी पर राकेश टिकैत का तंज, इतने मीठे शहद भी फेल, हलवाई को ततैया भी नहीं काटता, वह ऐसे ही मक्खियों को उड़ाता है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून को रद्द कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की घोषणा के बाद भी किसानों का आंदोलन जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की घोषणा के बाद भी किसानों का आंदोलन जारी है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि कानूनों की वापसी की घोषणा के बावजूद वह सरकार से बिना बात किए घर नहीं जाएंगे|

राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री को इतना मीठा भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 750 किसान शहीद हुए, 10 हजार मुकदमे हैं। बगैर बातचीत के कैसे चले जाएं। प्रधानमंत्री ने इतनी मीठी भाषा का उपयोग किया कि शहद को भी फेल कर दिया। टिकैत ने कहा कि हलवाई को तो ततैया भी नहीं काटता। वह ऐसे ही मक्खियों को उड़ाता रहता है।

आगे ही राकेश टिकैत ने कहा कि जो मीठी भाषा का इस्तेमाल हो रहा है, उसको बातचीत में डाल दो|राज्यों में विधानसभा चुनाव करीब देख पीएम ने कानून वापसी का ऐलान किया? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें क्या पता क्या वजह है|वापस लेने की वजह में हम नहीं जानना चाहते|हम चाहते हैं कि हमारा काम हो जाए|

राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी भी एक बड़ा सवाल है, उस पर भी कानून बन जाए, क्योंकि किसान जो फसल बेचता है उसे वह कम कीमत पर बेचता है, जिससे बड़ा नुकसान होता है। अभी बातचीत करेंगे, यहां से कैसे जाएंगे। अभी बहुत से क़ानून सदन में है, उन्हें फिर ये लागू करेंगे। आज संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग है। जो भी उसमें निर्णय लिया जाएगा उसके बाद ही हम कोई बयान देंगे।

Leave a comment