बड़े आंदोलन की तैयार में किसान, राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी बोले- अब दिल्ली के आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा

बड़े आंदोलन की तैयार में किसान, राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी बोले- अब दिल्ली के आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा

HARYANA: कई महीनों से बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान आज अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को हर मुद्दे पर बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया था। इस आमंत्रित की जानकारी ट्वीट के जरिए अनुराग ठाकुर ने दी। वहीं बातचीत के लिए पहलवान अनुराग ठाकुर के घर पहुंच गए है। तो दूसरी और किसान फिर से सड़कों पर उतरने लगे है।

लाठीचार्ज को लेकर राकेश टिकैत का बयान

दरअसल सूरजमुखी फसल की एमएसपी की मांग पर कल किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर हाईवे जाम कर दिया था जिसके बाद किसानों को उठाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया। इस कार्रवाई में कई किसान घायल हो गए। वहीं कार्रवाई से कई हरियाणा के कई जिले भड़क गए और जगह-जगह सड़कों पर उतने लगे। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है।

राकेश टिकैत ने इस लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि ये देश में एमएसपी पर पहला लाठीचार्ज है, अब दिल्ली के आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। राकेश टिकैत ने बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लाठीचार्ज होगा तो जाम भी होगा। पहलवानों के धरने पर भी राकेश टिकैत ने जवाब दिया।

धरना, पंचायतें और बैठक आगे भी चलती रहेगी

उन्होंने कहा कि फिलहाल खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात हो रही है। इस मामले को लेकर धरना, पंचायतें और बैठक आगे भी चलती रहेगी। बता दें कि कुरुक्षेत्र में किसानों और पुलिस के बीच हुए बवाल और किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ्तारी के विरोध में आज भी हरियाणा में अलग-अलग जगह सड़कों को जाम किया जा रहा है।

Leave a comment