एक बार फिर दोहराया गया पोर्शे जैसा कांड! फुटपाथ पर सो रहे एक शख्स को राज्यसभा सांसद की बेटी ने रौंदा, फौरन मिली जमानत

एक बार फिर दोहराया गया पोर्शे जैसा कांड! फुटपाथ पर सो रहे एक शख्स को राज्यसभा सांसद की बेटी ने रौंदा, फौरन मिली जमानत

Chennai BMW Car Accident: मुंबई पोर्शे कांड मामले जैसा ही एक और हिट एंड रन केस सामने आया है। इसमें तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक शख्स को रौंद दिया है। इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद थाने से राज्यसभा  सांसद की बेटी को जमानत दे दी गई। ये घटना सोमवार देर रात हुई, जब माधुरी बीएमडब्ल्यू कार चला रही थी।तब उस समय उसके साथ उसकी सहेलियां भी कार में मौजूद थीं।

बता दें कि राज्यसभा सांसद की बेटी ने कथित तौर पर चेन्नई के बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहे 24साल कि पेंटर्स सूर्या को कार से कुचल दिया। आनन-फानन में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी माधुरी तुरंत मौके से फरार हो गई थी, जबकि उसकी दोस्ती कार से उतर गई और दुर्घटना के बाद इकट्ठा हुए लोगों से बहस करने लगी। कुछ देर बाद बीएमडब्ल्यू कार से रौंदे जाने को लेकर सूर्या के रिश्तेदार पुलिस स्टेशन में कार्रवाई की मांग करने लगे।

पोर्श कांड जैसा एक और मामला

गौरतलब है कि पुलिस की जांच में पता चला है कि कार बीएमआर ग्रुप की थी और पुडुचेरी में रजिस्टर है। हालांकि तभी पुलिस के द्वारा माधुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसे जमानत मिल गई थी। इसके अलावा हिट एंड रन का ताजा मामला मुंबई में भी देखने को मिला था। यहां पर 24 साल के इंजीनियरों को कार से रौंद दिया गया था। इस मामले के बाद चुंकि कार चलाने वाला चालक नाबालिग था इसलिए उसे पुलिस थाने निबंधलिखवाकर जमानत दे दी गई थी। लेकिन मामला गर्माने के बाद पुलिस के द्वारा इस मामले पर सख्त कार्रवाई की गई। फिलहाल इस मामले में आरोपी इसके साथ साथ उसके पिता और दादा अब भी हिरासत में हैं।

Leave a comment