अस्पताल जाने से पहले साझा किया गया राजू श्रीवास्तव का वीडियो, लोगों की आंखें हुई नम

अस्पताल जाने से पहले साझा किया गया राजू श्रीवास्तव का वीडियो, लोगों की आंखें हुई नम

नई दिल्ली: अपनी कॉमेडी से सबके चहरे पर हंसी लाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दुनिया को अलविदा कह गये। इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल है कि राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे।10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद आनन-फानन में कॉमेडियन को एम्स के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

बता दें कि हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। वहीं इस पोस्ट में कॉमेडियन ने वीडियो साझा करते हुए लोगों का मनोरंजन किया था। वायरल वीडियो में वो लोगों को मस्ती-मस्ती में कोरोना कॉलर ट्यून की याद दिलाते दिख रहे है। राजू श्रीवास्तव ने हंसते-मुस्कुराते लोगों सो कहा कि कोरोना अब तक गया नहीं है। इसलिए अभी संभल कर रहने की जरूरत है। कोरोना कॉलर ट्यून जितनी बोरिंग थी। राजू श्रीवास्तव का वीडियो उतना ही एंटरटेनिंग बना देते है। वहीं उनका एक दूसरा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, 'नमस्कार, कुछ नहीं बस बैठे है। जिंदगी में ऐसा काम करो कि अगर यमराज भी आएं, आपको लेने तो कहें, भाईसाहब भैंस पर बैठिए। नहीं, नहीं आप पैदल चल रहे हैं, अच्छा नहीं लग रहा है। आप भले आदमी हैं, नेक आदमी हैं तो बैठिए।'

इसके अलावा अब बात करें राजू श्रीवास्त के जिवन के बारे में तो उनका जन्म 25 दिसन्बर 1963 को कानपुर में हुआ था। कॉमेडियन का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। उनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव और मां का नाम सरस्वती श्रीवास्तव था। राजू के पिता एक जाने-माने कवि थे, जिन्हें लोग बलाई काका के नाम से जानते थे. जबकि मां हाउस वाइफ थी। साल 1993 में राजू की शादी शिखा श्रीवास्तव से हुई थी। राजू के दो बच्चे हैं, एक बेटा, जिसका नाम आयुष्मान है और बेटी अंतरा है।

Leave a comment