अंतर्राष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में राजनाथ सिंह

अंतर्राष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में राजनाथ सिंह

अंतर्राष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में जैसलमेर पहुंचे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

पांचवीं अंतर्राष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर पहुंचे। बता दें कि इस प्रतियोगिता में भारत को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इसमें भारत के साथ रूस, चीन, आर्मेनिया, बेलारूस, कजाखस्तान, सूडान और उज्बेकिस्तान की टीमों ने भाग लिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत, रूस, चीन और मध्य एशिया के अन्य देशों के बीच सहयोग आने वाले दिनों में और मजबूत होगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हमारा और आपका साथ और अधिक बढ़ेगा। हम आपसी सहयोग बढ़ाकर एक साथ विश्व की कठिन चुनौतियों और खतरों का सामना करने में सक्षम बनेंगे और साथ ही भविष्य में हमें आपसी संबंध बढाने के और भी मौके मिलेंगे। साथ ही रक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभागी देशों के परस्पर रिश्ते और गहरे होंगे। वैसे इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी देशों के साथ हमारे पहले से ही मित्रतापूर्ण रिश्ते रहे हैं।

 

Leave a comment