राजेश बवाना ने मिलाया लॉरेंस और गोल्डी बराड़ से हाथ, टारगेट पर नीरज बवाना

राजेश बवाना ने मिलाया लॉरेंस और गोल्डी बराड़ से हाथ, टारगेट पर नीरज बवाना

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या ने सभी को हिलाकर रख दिया था। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी जिसके बाद माना जा रहा है कि बिश्नोई और बंबीहा के बाद गैंगवार छिड़ सकती है। क्योंकि हाल ही में बंबीहा गैंस ने संदीप नाम के गैंगस्टर को कोर्ट के बाहर गोलियों से भुन दिया था।वहीं हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए बंबीहा ने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्ड़ी बराड़ का भी यहीं हाल होगा।  

वहीं सोशल मीडिया पर बंबिहा गैंग ने लिखा कि लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बरार का भी ऐसा ही हाल होगा। इसके बाद एक और पोस्ट सामने आई, जिसमें कथित तौर पर गोल्डी बरार से जुड़े एक अकाउंट से दावा किया गया कि बंबिहा गैंग का दावा निराधार है, यह पुरानी रंजिश का मामला था। गोल्डी बरार ने आगे दावा किया कि पीड़ित और हमलावर दोनों उनके गैंग के मुखबिर थे और उनकी 10 साल पुरानी रंजिश थी। जिसे उन्होंने सुलझाने की कोशिश भी की थी। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर बदला लेने की बात कहने से बदला नहीं लिया जा सकता है।

राजेश बवाना ने मिला लॉरेंस और गोल्डी बराड़ से हाथ

इन बीच खबरें सामने आ रही है कि राजेश बवाना ने लॉरेंस और गोल्डी बराड़ से हाथ मिला लिया है। राजेश बवाना के शूटर्स नीरज बवाना गैंग को टारगेट कर रहे थे। बता दें कि दिल्ली से सटे बवाना गांव के रहने वाले राजेश बवाना पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, फिरौती, जबरन वसूली जैसे संगीन मामले दर्ज है। राजेश बवाना ने वर्ष 2005 में अपराध की दुनिया में कदम रखा। कुछ समय में अपराध जगत में उसने ऐसी सनसनी फैलाई कि एक वक्त दिल्ली के सबसे बड़े गैंगस्टर रहे नीटू डाबोदिया ने उसे अपनी गैंग में शामिल कर लिया।

Leave a comment