कन्हैयालाल हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा, कानपुर से जुड़े है अहम राज

कन्हैयालाल हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा,  कानपुर से जुड़े है अहम राज

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। बता दें कि हत्या में इस्तेमाल किया गया खंजर कानपुर से लाया गया था। वहीं उदयपुर की एक फैक्ट्री में इस खंजर पर धार लगाई गई थी। इतना ही नहीं, हथियार को तैयार करने के बाद इसे एक वॉट्सएप ग्रुप पर भी शेयर किया गया था, जिसमें पाकिस्तान के भी कुछ नंबर थे। फिलहाल मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच एजेंसियां जुटी हुई है।

इससे पहले जांच एजेंसियों ने खुलासा किया था कि इस हत्या कि स्क्रिप्ट पाकिस्तान में लिखी गई थी। दोनों हत्यारे नुपुर शर्मा के बयान के बाद से ही पाकिस्तान में बैठे लोगों के संपर्क में थे। दोनों की पाकिस्तान के 8 से 10 मोबाइल नंबरों पर लगातार बात हो रही थी।हत्यारों ने दहशत फैलाने के लिए पाकिस्तान से निर्देश मिल रहे थे। कन्हैया लाल के बाद दोनों हत्यारे उदयपुर के ही एक और व्यापारी की हत्या करने वाले थे। कन्हैया लाल के हत्यारों के तार आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं। खबरों के मुताबिक, आरोपी आतंकवादी रियाज और गौस ISIS से जुड़े थे।

वहीं दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि कन्हैया लाल की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार आरोपी रियाज़ अत्तारी और मोहम्मद गौस ने एसके इंजीनियरिंग वर्क्स में बनाए थे। वहीं हत्या से पहले और बाद में इसी फैक्ट्री में वीडिया बनाई थी जो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं पूछताछ में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने बाईक को 70 मीटर दूर पर स्टार्ट करके रखी थी। वहां से ये भागकर देवगढ़ मोटर गैराज पर पहुंचे, जहां 6 महीने पहले रियाज काम करता था। मगर उसने पनाह नहीं दी और किसी ने देवगढ़ पुलिस को इनकी सूचना दे दी। उधर,  जांच एजेंसी जल्द ही दोनों आरोपियों को दिल्ली लाएगी और इनके मोबाइल की जांच होगी।  जिसके कई और बडे़ खुलासे हो सकते हैं। 

क्या था मामला

मोहम्मद पैगम्बर पर विवादित टिप्पणी करने वाली नुपूर शर्मा के समर्थन में ट्विट करने पर कन्हैयालाल की दुकान में घुस कर दो लोगों ने टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है और घटना की आरोपियों के साथ पूछताछ जारी है। आरोपी कन्हैया लाल की दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने से आए थे जिसके बाद दोनों आरेपियों ने कन्हैया लाल का धारदार हथियारसे हत्या कर दी थी। 

Leave a comment