Rajasthan school reopen: राजस्थान में खुल सकते है स्कूल, जानें शिक्षा मंत्री ने क्या कुछ कहा

Rajasthan school reopen:  राजस्थान में खुल सकते है स्कूल, जानें शिक्षा मंत्री ने क्या कुछ कहा

राजस्थान: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग पूरी तरह से काबू कर लिया है.कोरोना के दैनिक मामलों में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसको देखते हुए देश अनलॉक में की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है. वहीं राजस्थान में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं प्रदेश में स्कूल खोलने पर विचार कियाजा रहा है.

स्कूल खोलने को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्रीगोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछले 2 सालों से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रहीहै. प्रदेश मेंकोरोना के चलते दो सालों से नहीं खुले हैं. हालांकि पहली लहर के कम होने के बाद कुछ दिनों के लिए स्कूल को खोले गए थे. 7-8 राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर फैसलालिया जा रहा है. ऐसे में राजस्थान में भी इसको लेकर मंथन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को आज ही प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा, स्कूल खोलने पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री ही लेंगे.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले 16 जुलाई से हरियाणा में स्कूलों को खोलने का निर्णय शिक्षा विभाग की तरफ से लिया गया है और उसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. 16 जुलाई से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को खोला जा रहा है. यमुनानगर में मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इसलिए जानकारी दी है.

Leave a comment