राजस्थान में कौन बनेगा सीएम पद का चेहरा, सचिन पायलट ने किया खुलासा

राजस्थान में कौन बनेगा सीएम पद का चेहरा, सचिन पायलट ने किया खुलासा

Rajasthan news: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को एक दिवसीय भीलवाड़ा दोरे में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर की दादी के निधन पर शोक व्यक्त करने आये थे।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे मतदाताओं, आमजन और कार्यकर्ताओं से बात करने पर विश्वास है। देश के छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तीनों जगह 2018 के चुनाव मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी थी और दोबारा पहले से ज्यादा बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे। असली फीडबैक जनता, कार्यकर्ता देते है।सचिन पायलट ने कहा कि हमारी पार्टी में रीत पुरानी है कि बहुमत आता है तो विधायक दल के सदस्य और पार्टी का हाई कमान निर्णय करता है कि कौन नेता सीएम बनेगा अभी तो हमारी पहली प्राथमिकता प्रदेश में हमारी पुन सरकार बने।

कांग्रेस पार्टी बड़ी है-सचिन पायलट

ज्योति मिर्धा का भाजपा का दामन थामने पर हनुमान बेनीवाल के बयान पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ी है और अलग-अलग तरह के नेता है जिनकी अलग-अलग तरह की सोच है हमें सामूहिक लीडरशिप पर विश्वास है बाकी आप और मैं भी जानता हूं कि राजस्थान में मुलत दो ही पार्टियों के बीच चुनाव होता है वह है कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी।पायलेट ने यह भी कहा कि पार्टी में सिर्फ राहुल और खडगे कैम्प है। इसमें सब लोग मिले हुए हैं। हमारा सिर्फ हाथ का निशान चुनाव चिन्ह और पार्टी कांग्रेस है उनके माध्यम से हम चुनाव लड़ेंगे।
         

Leave a comment