IPL 2025: गुजरात के गढ़ में कैसे पार पाएंगे राजस्थान के रॉयल्स? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के इस एडिशन की टफेस्ट राइवलरी वीक की ये लड़ाई अब अहमदाबाद पहुंच गई है जहां मुकाबला गुजरात के टाइटंस और राजस्थान के रॉयल्स के बीच होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात का घर है और वो राजस्थान का स्वागत लंबे हवाई फायर से करने की जरूर कोशिश करेंगे। होम एडवांटेज का फायदा भी गुजरात की टीम उठाने की कोशिश जरूर करेगी। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात शानदार परफॉर्मेंस के दम पर नंबर दो पर कायम है और उसकी नजरें आज के मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की होंगी। गुजरात की टीम ने एस एडिशन के चार मैचों में से तीन जीते हैं जबकि एक में उसे हार मिली है। राजस्थान रॉयल्स के लिए प्वाइंट्स टेबल का सफर कुछ खास नहीं रहा है और वो चार प्वाइंट्स के सात सातवें पायदान पर है। राजस्थान ने इस सीजन के चार मैचों में से दो जीते तो दो में उसके खाते में हार आई है।
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो गुजरात को ये अपोजिशन काफी पसंद आई है और वो काफी स्ट्रॉन्ग है। दोनों के बीच अबतक कुल 6 मैच खेले गए हैं जहां गुजरात ने शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत 5 मैच जीते हैं जबकि राजस्थान ने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है यानी कि यहां गुजरात का Dominance साफ नजर आया है। राजस्थान के गुजरात का हाइएस्ट स्कोर 199 का है तो गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ 196 है।
ऐसे मे अहमदाबाद के ग्राउंड के stats जानना भी बेहद जरूरी हो जाता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर कुल 37 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिसमे चेज करने वाली टीम ज्यादा मजबूत दिखी है। अहमदाबाद में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 17 मैच जीते है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं। साफ है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग चुन सकती है क्योंकि यहां शाम के समय Dew भी एक गेम चेंजिंग फैक्टर साबित हो सकता है जो टीम के कैप्टन्स और मैनेजमेंट के दिमाग में चल रहा होगा।
दोनों टीमों के स्ट्रॉन्ग और वीक एरियाज पर नजर पर डालें तो गुजरात टाइटन्स का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है। GT के पास मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, राशिद खान और साई किशोर जैसे हाई क्वालिटी बॉलर्स मौजूद हैं जो किसी भी बैटिंग लाइनअप को नेस्तनाबूद करने का दमखम रखते हैं।
ओपनिंग पेयर में शुभमन गिल और जोस बटलर की जोड़ी भी पावरप्ले में और नई बॉल के साथ टीम को विस्फोटक शुरुआत दे सकती है। हालांकि, गुजरात के मिडिल ऑर्डर में उतनी गहराई नजर नहीं आती जो टीम की बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है। गुजरात के कुछ प्लेयर्स में एक्सपीरियंस की भी कमी देखी जा रही है।
राजस्थान रॉयल्स भी बॉलिंग मे काफी स्ट्रॉन्ग नजर आई है। RR के पास जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा और माहिश तीक्षाना जैसे एक्सपीरियंस गेंदबाज मौजूद हैं। रास्थान के पास फास्ट और स्पिन दोनों ही डिपार्टमेंट में एक बैलेंस नजर आता है। बात अगर टॉप ऑर्डर की करें तो : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और नितीश राणा की मौजूदा फॉर्म और उनका विस्फोटक अंदाज स्कोरबोर्ड पर बड़े रन लगाने के लिए जाना जाता है। हालांकि, राजस्थान के रॉयल्स को सीम-बॉलिंग ऑलराउंडरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनका बैलेंस थोड़ा प्रभावित हो सकता है।
Leave a comment