Rajasthan Rajyasabha Election: राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज, होटल में रखे गए कांग्रेस विधायक, वसुंधरा के करीबी निर्दलीय विधायकों पर भी नजर

Rajasthan Rajyasabha Election: राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज, होटल में रखे गए कांग्रेस विधायक, वसुंधरा के करीबी निर्दलीय विधायकों पर भी नजर

नई दिल्ली: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस विधायकों को होटल में रखा गया है. जिससे वह बीजेपी के संपर्क में ना आ पाए. इन सबके बीच यह ख़बर भी आ रही है कि वसुंधरा राजे के करीबी निर्दलीय विधायक अशोक गहलोत के साथ जा सकते है. इन पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई है. राजस्थान में कांग्रेस फ्रंटफुट पर नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के बागी विधायक भी कांग्रेस के साथ जा सकते है. बीजेपी के बागी विधायक ओम प्रकाश हुडला का कहना है कि कांग्रेस के साथ है. साथ ही जब उनसे वसुंधरा राजे के करीबी होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ फैसले वक्त के साथ लेने पड़ते है. जो हमने ले लिए है.

राज्यसभा चुनाव पर प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट का कहना है कि विधायकों को पैसों का ऑफर दिया जा रहा है. जिसकी जांच होनी चाहिए. फिलहाल मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि राजस्थान में कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है. वहीं, डिप्टी सीएम ने पायलय गुट से नाराज विधायकों पर कहा कि हम सब एक है. यह सभी विधायक कांग्रेस को वोट देंगे. सचिन पायलट पर उठ रहे सवालों पर सचिन पायलट ने कहा कि मैं राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष हूं मेरा कर्तव्य है कि मैं पूरे राज्य की कांग्रेस को एक साथ लेकर चलूं.

इससे पहले बुधवार शाम को प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि पूरे राज्य में कांग्रेस एकजुट है. हमारे नेताओं को कोई खरीद नहीं सकता है. फिलहाल, राजस्थान में 19 जून को होने वाले चुनाव में गणित के हिसाब से कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है. ऐसा भी नहीं है कि कांग्रेस को डर नहीं सता रहा हो, कांग्रेस को डर भी सता रहा है कि कहीं बीजेपी विधायकों को अपने सम्पर्क में ना ले ले. कांग्रेस ने अपने विधायकों को होटल में रखा है.

 

Leave a comment