Rajasthan Rajyasabha Election: अशोक गहलोत का बीजेपी पर वार, मोदी-शाह कर रहे लोकतंत्र की हत्या

Rajasthan Rajyasabha Election: अशोक गहलोत का बीजेपी पर वार, मोदी-शाह कर रहे लोकतंत्र की हत्या

नई दिल्ली: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है. कांग्रेस के वरिष्ट नेता वेणुगोपाल ने विधायकों के साथ बैठक की और चुनाव की रणनीति पर मंथन किया. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. राजस्थान में कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी. सीएम गहलोत ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अमित शाह और पीएम मोदी लोकतंत्र की हत्या कर रहे है. पीएम मोदी और अमित शाह को कोरोना वायरस की चिंता नहीं है.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी की सोच फासिस्ट है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश को कांग्रेस मुक्त करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस लोगों के रग-रग में है. हम मिलकर फासिस्ट ताकतों को हराएंगे. इस पूरे मामले की SOG जांच करेगी. वहीं, डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि किसी को शक नहीं होना चाहिए कि कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे. हमारे दोनों प्रत्याशी निश्चित तौर पर जीतेंगे और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता और विधायक एक साथ था, है और रहेगा. राजस्थान राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विजय पताका फहराएगी.

बता दें कि इस समय देश में कोरोना संकट चल रहा है कोरोना के केस 2 लाख 97 हजार के पार हो गए है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8 हजार को पार कर गया है. इस समय देश में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. इस कोरोना संकट के बीच राजस्थान में राज्यसभा चुनाव होने जा रहे है. जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई है.   

Leave a comment