Rajastha Politics Crisis: मुकेश भाकर की जगह गणेश घोघरा को युवा प्रदेश कांग्रेस की कमान, सचिन पायलट के करीबी है भाकर

Rajastha Politics Crisis: मुकेश भाकर की जगह गणेश घोघरा को युवा प्रदेश कांग्रेस की कमान, सचिन पायलट के करीबी है भाकर

जयपुर: राजस्थान का सियासी रण रूक नहीं रहा है. दिनभर प्रदेश में बर्खास्त और इस्तीफे देने का दौर चलता रहा. डिप्टी सीएम पद से सचिन पायलट को हटाए जाने के बाद सियासी गलियारों में बूचाल मच गया. कभी कांग्रेस ने सचिन समर्थकों को पद से हटाया तो कभी खुद ही सचिन समर्थकों ने अपने इस्तीफे पार्टी को सौंप दिए गए. सचिन पायलट के प्रदेश अध्यक्ष के पद छिन जाने के बाद उनके करीबी रहे युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाकर को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.

मुकेश भाकर की जगह अब गणेश घोघरा को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसकी पुष्टि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की ओर से की गई है.भाकर खुलकर पायलट के साथ खड़े हैं और सोमवार और मंगलवार को जयपुर में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में भी शामिल नहीं हुए थे. कांग्रेस द्वारा लिए गए इस एक्शन के बाद उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'मैं तो चुनाव जीतकर यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना हूं. अशोक गहलोत कौन होते हैं मुझे हटाने वाले. अशोक गहलोत और उनके मंत्री-विधायक तो पहले ही एक किसान-फौजी के बेटे को हराने में लगे हुए थे.

13 जुलाई को सीएम अशोक गहलोत द्वारा मीडिया के सामने कराई गई विधायकों की परेड के बाद भी मुकेश भाकर ने सीएम पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में निष्ठा का मतलब अशोक गहलोत की गुलामी. जो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. बता दे कि बुधवार को सुबह 10 बजे सचिन पायलट मीडिया को संबोधित करेंगे. जिसमें पायलट बीजेपी का दामन थामेंगे या फिर अलग पार्टी बनाएंगे इसकी भी जानकारी देंगे.

Leave a comment