Rajasthan Politics Big Update: डिप्टी सीएम पद से हटाए गए सचिन पायलट, तीन मंत्रियों को भी दिखाया बाहर का रास्ता

Rajasthan Politics Big Update: डिप्टी सीएम पद से हटाए गए सचिन पायलट, तीन मंत्रियों को भी दिखाया बाहर का रास्ता

जयपुर: बीते कई दिनों से राजस्थान में चल रही खटपट पर बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट से डिप्टी सीएम का पद छिन लिया गया है. साथ सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटाया गया है. इतना ही नहीं, सचिन पायलट के साथ तीन मंत्रियों को भी मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया है. बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया गया है.

इसके साथ ही एक बार फिर से गहलोत सियासत के इस खेल में जीत गए है. सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बाहर निकाला गया है.कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने एक षडयंत्र के तहत राजस्थान की 8 करोड़ जनता के सम्मान को चुनौती दी है. बीजेपी ने साजिश के तहत कांग्रेस की सरकार को अस्थिर कर गिराने की साजिश की है. बीजेपी धनबल और सत्ताबल से कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय विधायकों को खरीदने की कोशिश की है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला का कहना है कि सचिन पायलट भ्रमित होकर बीजेपी के जाल में फंस गए और कांग्रेस सरकार गिराने में लग गए. पिछले 72 घंटे से कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट और अन्य नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की. कांग्रेस की ओर से लगातार सचिन पायलट को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने लगातार हर बात को नकारा. सुरजेवाला ने कहा कि हम सचिन पायलट का सम्मान करते है. खुले दिल से बात करने को तैयार थे लेकिन, सचिन पायलट लगातार हमारी बात मानने से इंकार करते रहे.

Leave a comment