Rajasthan Political Crisis : राजस्थान में सियासी संग्राम जारी, अशोक गहलोत का बयान- विधायकों की कीमत 10-15 से बढ़कर 20 से 25 करोड़ हुई

Rajasthan Political  Crisis : राजस्थान में सियासी संग्राम जारी, अशोक गहलोत का बयान- विधायकों की कीमत 10-15 से बढ़कर 20 से 25 करोड़ हुई

नई दिल्ली : राजस्थान में सियासी संग्राम जारी हैं. सियासी संग्राम के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा हैं कि सत्र तय होते ही विधायकों का भाव आसमान छूने लगा है. और विधायकों को मुंह मांगा पैसा देने की बात सामने आ रही है. विधायकों की कीमत 10-15से बढ़कर 20से 25करोड़ हुई.

आपको बता दें कि, अशोक गहलोत गहलोत ने बागी विधायकों को मनाने की कोशिश कीउन्होनें कहा कि,कांग्रेस के सिंबल पर चुने गए MLA सत्र में भाग लें.  14अगस्त को राजस्थान विधानसभा का सत्र. जयपुर में विधायक कांग्रेस दल की बैठक होगी.

वहीं राजस्थान में सियासी संग्राम उठापटक जारी हैं. इसी बीच राजस्थान में घमासान के बीच पायलट गुट बोला- विधानसभा की कार्यवाही में लेंगे हिस्सा. राजस्थान में कल रात से विधायकों के बढ़ गए हैं  'रेट'-गहलोत.अशोक गहलोत का कहना है कि, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का इस्तीफा अब तक नहीं होना अचरज भरा है. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया है. और कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती भी भाजपा से मिली हुई है.

इसके साथ ही यह लोग हमें ईडी व इनकम टैक्स का डर दिखा रहे हैं. बता दे कि सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का इस्तीफा अब तक नहीं होना अचरज भरा है. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया है और कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती भी भाजपा से मिली हुई है. इसके साथ ही यह लोग हमें ईडी व इनकम टैक्स का डर दिखा रहे हैं. भाजपा के दबाव पर कांग्रेस नेता विधायकों का ठेका लेकर बैठे थे, उनके माध्यम से हॉर्स ट्रेडिंग की हो रही थी. गहलोत ने आरोप लगाया कि मोदी ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी है. सरकारों को अस्थिर किया जा रहा है. अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इन लोगों को मुंह की खानी पड़ेगी. यहां हम एकजुट है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

Leave a comment