Rajasthan: नागौर की महापंचायत में राहुल गांधी का संबोधन. ‘दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस कृषि का है’

Rajasthan: नागौर की महापंचायत में राहुल गांधी का संबोधन. ‘दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस कृषि का है’

नागौर: राजस्थान के नागौर में राहुल गांधी किसान महापंचायत में राहुल गांधी का संबोधन किया है. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी इस कानून से किसानों का बिजनेस छीनना चाहती है,कृषि का बिजनेस ऐसा है जिसे एक व्यक्ति कंट्रोल नहीं करताहै. देश की 40 प्रतिशत आबादी कंट्रोल करती है,

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान और पूरे देश में इन काले कानूनों के बारे में बताना चाहता हूं, मैं कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान आया हूं. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस कृषि का है, यह बाकी उद्योगो जैसा नहीं है, नरेंद्र मोदी इस कानून को इस लिए लाए हैं कि,  40% आबादी से छीन कर अपने कुछ बड़े उद्योगपतियों को देना चाहते हैं. जब ऐसी स्थिति होगी तो मंडिया कहां जाएगी.

इससे पहले अजमेर में किसान ट्रैक्टर रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी संबोधित किया था. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि सबसे बड़ा व्यवसाय है. यह 40 करोड़ लोगों का व्यवसाय है. नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं यह उनके दो मित्रों के हवाले हो जाए. अगर नरेंद्र मोदी के ये कानून लागू हो गए तो सिर्फ किसान को ही नुकसान नहीं होगा बल्कि सभी को होगा.

राहुल गांधी ने अपने सबोंधन में कहा कि जब ये कानून लागू होंगे तब हिन्दुस्तान के किसी भी युवा को रोजगार नहीं मिलेगा. गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं विकल्प दे रहा हूं, हां विकल्प दे रहे हैं और वो तीन विकल्प हैं भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या.

Leave a comment