Rajasthan: मोदी सरकार ने 3 कानूनों नहीं तीन विकल्प दिए हैं भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या- राहुल

Rajasthan: मोदी सरकार ने 3 कानूनों नहीं तीन विकल्प दिए हैं भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या- राहुल

राजस्थान: राजस्थान के अजमेर में किसान ट्रैक्टर रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी संबोधित किया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि सबसे बड़ा व्यवसाय है. यह 40 करोड़ लोगों का व्यवसाय है। नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं यह उनके दो मित्रों के हवाले हो जाए. अगर नरेंद्र मोदी के ये कानून लागू हो गए तो सिर्फ किसान को ही नुकसान नहीं होगा बल्कि सभी को होगा.

राहुल गांधी ने अपने सबोंधन में कहा कि जब ये कानून लागू होंगे तब हिन्दुस्तान के किसी भी युवा को रोजगार नहीं मिलेगा. गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं विकल्प दे रहा हूं, हां विकल्प दे रहे हैं और वो तीन विकल्प हैं भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं किसानों से बात करना चाहता हूं, किस चीज के बारे में बात करना चाहते हैं. जब तक आप ये कानून वापस नहीं लेंगे तब तक ​हिन्दुस्तान का एक किसान आप से बात नहीं करेगा. कृषि कानून के कार्यान्वयन से बेरोजगारी बढ़ेगी. एग्रीकल्चर भारत माता' का है, उद्योगपति का नहीं है.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, नफरत को इतना सामान्य कर दिया गया है कि हमारे प्रिय खेल क्रिकेट ने भी इससे शादी कर ली है. उन्होंने कहा कि भारत हम सभी का है. उन्हें हमारी एकता को खत्म न करने दें.

Leave a comment