RAJASTHAN: ‘पानी दो सरकार, नहीं तो प्यासे ही मर जाएंगे’

RAJASTHAN: ‘पानी दो सरकार, नहीं तो प्यासे ही मर जाएंगे’

लुणी: राजस्थान के लुणी के विधानसभा के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धींगाणा की जनता पिछले पांच वर्षो से पानी की भीषण समस्या से जुंझ रही है. पेयजल किल्लत के सम्बंध में जनप्रतिनिधि से लेकर सम्बंधित विभाग तक को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आज तक पेयजल समस्या का समाधान किसी सरकारी नुमाइंदे या जनप्रतिनिधि ने नही किया गया.

जानकारी के अनुसार बता दे कि नवनिर्वाचत धींगाणा सरपंच बिरखबल राम विश्नोई ने इस समस्या के सम्बंध में पेयजल विभाग को पत्र लिखा है जिसमे ग्राम पंचायत की ढाणिया राजपुरिया, पाबूपुरा, कुम्हारान, देवनगर, राजनगर, में पानी की भीषण किल्लत की स्थित से अवगत करवाया है ये सभी ढाणिया कुड़ी निम्बला जलदाय योजना से भी जुड़ी है.

सरपंच ने बताया की जो मुख्य पाईप लाईन धींगाणा तक आती है. उसमें कई लोगों ने हजारों अवैध कनेक्शन ले रखे है,यही नहीं कई जगह पर तो अवैध कनेक्शन कर जल का व्यवसायिक उपयोग भी किया रहाहै. इसकी पूरी जानकारी जलदाय विभाग के कार्मिकों को होने के बाद भी अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.  इससे यह साफ जाहिर होता है कि जलदाय विभाग के कार्मिकों की मिलिभगति या साठगांठ है. धींगाणा सरपंच ने सहायक अभियंता को लिखे पत्र में तीन दिवस में पेयजल किल्लत का समाधान करने का कहा नही तो माननीय न्यायालय के माध्यम से विधिक कार्रवाई करने की भी बात कही हैं.

जबकि इस मुद्दे पर जलदाय विभाग की सहायक अभियंता किरण विश्नोई से बात की गई तो उन्होंने बताया ऐसी कोई बात नही है ,पानी पूरा छोड़ा जा रहा है ढाणियों में जहाँ पानी का कनेक्शन नही है उनके घर तक पानी नही जा रहा है, और ढाणियों  दूर दराज स्थित होने के कारण  पानी कम ही पहुँच पाता है जबकि सरपंच और ग्रामीणों का कहना है कि सबके पानी का कनेक्शन है अब सवाल यह है कि आखिर पानी जाता कहा है किया अवैध कनेक्शन वाले सारा पानी डकार जाते है यह जांच का विषय है अब देखना है जलदाय विभाग इस पर क्या कार्रवाई अमल में लाता है

Leave a comment