Rajasthan: जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को JP नड्डा ने किया संबोधित, जानें क्या कुछ कहा

Rajasthan: जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को JP नड्डा ने किया संबोधित, जानें क्या कुछ कहा

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में भाजपाप्रदेश कार्यसमिति बैठक को भाजपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डासंबोधित किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि उजाले का महत्व तब होता है, जब अंधकार के कहर को जानना हम सीख लें.आज हमारे लिए खुशी की बात है कि हर जगह कमल खिल रहा है और आगे भी खिलेगा.

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी जनता में अच्छी छवि है, लेकिन हम कैडर बेस्ड हैं. इसलिए कैडर को मजबूती देना हमारी जिम्मेदारी है. सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ और सक्रिय पन्ना प्रमुख, ये तीन लक्ष्य हमें 2021 में पूरे करने हैं. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर यानि दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती तक हमारे बूथ का गठन पूर्ण हो जाना चाहिए.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोई भी बूथ ऐसा न हो जहां हमारी बूथ कमेटी न बनें और हर बूथ पर महिलाएं, युवा, दलित भाई, पिछड़े और अतिपिछड़े हमारी समिति में होने चाहिए. उन्होंने कहा कि हम लोगों में से कई ने सेल्फ एनालिसिस छोड़ दिया है. इससे हमारी प्रोडक्टिविटी घट जाती है. आप सभी सेल्फ एनालिसिस करना शुरु करिए. आप पार्टी में कितना योगदान देते हैं, आपकी योग्यता कितनी है, आपकी स्वीकार्यता कितनी है.

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इसके साथ ही हम दुनिया के 20 देशों को वैक्सीन दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के टैलेंट को जगाया. रिसर्च और डेवलपमेंट करने वाले वैज्ञानिकों ने इस पर मेहनत की. तब 1 नहीं 2-2 वैक्सीन बनीं. उसके बाद भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल पड़ा है.

Leave a comment